Bihar News : ‘गुंडागर्दी में नाम हमरो बदनाम बा’ गाने पर युवक ने लहराया हथियार, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Bihar News : ‘गुंडागर्दी में नाम हमरो बदनाम बा’ गाने पर युवक

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद भी सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर एक युवक द्वारा हथियार लहराए जाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि news 4 nation नहीं करता हैं। 

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक के द्वारा सरेआम हाथ में पिस्टल रख लहराया जा रहा है और बगल से एक गाना चल रहा है। ‘गुंडागर्दी में नाम हमरो बदनाम बा’ तो क्या पुलिस के सख्ती के बाद भी सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर क्या मुजफ्फरपुर पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है।

वहीं सूत्रों की माने तो यह वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा मनोरथ गांव का बताया जा रहा है और वायरल वीडियो मैं दिख रहे युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के छपरा मनोरथ गांव निवासी बिरजू शाह के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई है। 

अब देखना होगा की जो पुलिस के आदेश की धज्जियां इस तरह से सरेआम उड़ा रहा है उसके खिलाफ पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट