Bihar News: मरीन ड्राइव का आनंद लेने अब पटना आने की जरुरत नहीं, बिहार के इस जिले में बन गया मरीन ड्राइव, इस दिन से लें मजा

Bihar News: अब मरीन ड्राइव का आनंद आप बिहार के इस जिले में भी ले सकेंगे। इसके लिए अब पटना आने की जरुरत नहीं है। नए मरीन ड्राइव पर कई सुविधाएं मिलेंगी। आइए जानते हैं पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर मरीन ड्राइव
पटना के बाद अब यहां लें मरीन ड्राइव का आनंद - फोटो : social media

Bihar News: राजधानी पटना में जेपी गंगा सेतु पर बिहार के लोग मरीन ड्राइव का आनंद लेते हैं। प्रदेश के कोने कोने से लोग पटना पहुंचते हैं और मरीन ड्राइव पर सैर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आपको मरीन ड्राइव का आनंद लेने के लिए पटना आने की जरुरत नहीं है। अब आप बिहार के मुजफ्फरपुर में भी मरीन ड्राइव का आनंद ले सकेंगे। 

अब मुजफ्फरपुर में लें मरीन ड्राइव का आनंद

दरअसल, राजधानी पटना की तर्ज पर अब मुजफ्फरपुर के लोगों को भी जल्द ही मरीन ड्राइव जैसी आधुनिक सुविधा मिलने जा रही है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिकंदरपुर झील फ्रंट का निर्माण तेजी से अंतिम चरण में है। करीब 213.25 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट सितंबर 2022 में शुरू हुआ था। 

दो भाग के निर्माण कार्य हुआ पूरा 

जानकारी अनुसार तीन हिस्सों में हो रहे निर्माण में से दो भाग पूरे हो चुके हैं, जबकि तीसरे का काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर 2025 के अंत तक पूरा प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा। जिससे इस त्योहारी सीजन में शहरवासी यहां घूमने आ सकेंगे।

क्या-क्या होगा खास?

मुजफ्फरपुर का मरीन ड्राइव पर साइकिल ट्रैक, वॉक वे और कल्चर गार्डन की सुविधा मिलेगी। जो पूरी तरह तैयार हो चुका है। ग्रीन बफर जोन और आकर्षक लाइटिंग लगाई गई है। सेल्फी प्वॉइंट पर लोग विशाल पंखों के बीच खड़े होकर तस्वीरें ले पाएंगे। बोटिंग सुविधा का 80% काम पूरा हो चुका है। केवल 20 प्रतिशत का काम बचा है। वहीं कम्युनिटी हॉल और ओपन एयर ऑडिटोरियम भी निर्माणाधीन है। 

पिकनिक के लिए बेहतरीन विकल्प 

नगर आयुक्त विक्रम विरकर के मुताबिक, लेक फ्रंट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद यह शहर के बीचों-बीच पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। साथ ही, यहां दुकानों के स्टॉल और बोटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि आने वाले लोगों को सभी सुविधाएं एक ही जगह मिल सकें। यानी मुजफ्फरपुर के लोग अब जल्द ही पटना की तरह अपनी मरीन ड्राइव का आनंद उठा पाएंगे।