शहर के बाद अब ग्रामीण इलाके में भी गरजने लगा सम्राट चौधरी का बुलडोजर, अवैध कब्जा करनेवालों को मिली चेतावनी

शहर के बाद अब ग्रामीण इलाके में भी गरजने लगा सम्राट चौधरी का

Muzaffarpur - बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाए जाने के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह एक्शन मोड में है। मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि न तो सड़क किनारे और न ही सरकारी जमीन पर कोई अवैध निर्माण बर्दाश्त किया जाएगा। इसी आदेश के आलोक में मुजफ्फरपुर शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में भी प्रशासन का बुलडोजर गरजने लगा है।

राजखंड में चला प्रशासन का डंडा

ताजा मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र का है। यहां राजखंड इलाके में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। औराई के अंचलाधिकारी (CO) गौतम कुमार और औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह के विरोध से निपटा जा सके।

अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीनॉ

 प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश के आलोक में यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों को चिन्हित कर उन्हें खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रशासन की चेतावनी- 'खुद हटा लें कब्जा'

 अंचलाधिकारी ने स्थानीय लोगों और अतिक्रमणकारियों से कड़ी अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी सड़क किनारे या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा रखा है, वे उसे स्वयं खाली कर दें। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो प्रशासन द्वारा चिन्हित कर इसी तरह बुलडोजर कार्रवाई जारी रहेगी और उनसे जुर्माना भी वसूला जा सकता है।

रिपोर्टर/मनी भूषण शर्मा