Bihar News : मुजफ्फरपुर में 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा' का हुआ आयोजन, आकाश आनन्द बोले- गरीब और वंचित समाज को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है बसपा

Bihar News : बहुजन समाज पार्टी की ओर से मुजफ्फरपुर में सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल हुए.....पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर में 'सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा' क
बसपा की बिहार में इंट्री - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUZAFFARPUR : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से आयोजित "सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा" का आज मुजफ्फरपुर में भव्य आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत पकड़ी ओवर ब्रिज से हुई और करजा हाई स्कूल में स्वागत समारोह के बाद यह यात्रा टोल टैक्स होते हुए चनाही चौक, बरुराज पहुंची, जहाँ एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। इसके उपरांत कांटी विधानसभा क्षेत्र स्थित गरीब चौक, अम्बेडकर स्थल, पारु में भी जनसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर एवं बहन मायावती के भतीजे आकाश आनंद, नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के कई नेताओं ने शिरकत की। नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश भरते हुए बसपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की राजनीति में 90 प्रतिशत युवा हैं और यही राज्य के भविष्य की ताकत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए बसपा लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने वादा किया कि गरीब और वंचित समाज के हर वर्ग को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए बसपा प्रतिबद्ध है। आकाश आनंद ने आगे कहा कि हमारी प्राथमिकता यह होगी कि जो बच्चे नौवीं, दसवीं और बारहवीं पास कर रहे हैं, उन्हें उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने दावा किया कि बसपा की सरकार आने पर युवाओं को बेहतर शिक्षा और कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से मजबूत आधार दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने 27% आरक्षण व्यवस्था को समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कदम बताया।

अपने संबोधन में आकाश आनंद ने कहा कि बसपा सभी जाति, वर्ग और समुदाय को एकजुट कर सामाजिक न्याय और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे "हाथी" के चुनाव चिह्न को मजबूती दें और विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवारों को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि जैसे बहन मायावती ने उत्तर प्रदेश में दलित-पिछड़ों और वंचितों का ध्यान रखा, वैसे ही बिहार में भी बसपा सत्ता में आने पर सबके हितों की रक्षा करेगी। 

नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि कभी शिक्षा के मामले में बिहार देश और दुनिया में पहचान रखता था, लेकिन आज यह स्थिति नहीं रही। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और पलायन बिहार की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस यात्रा को गांव-गांव तक ले जाएं और बसपा के संदेश को हर घर तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यही समय है जब बिहार को नई दिशा और नई ताकत देने की जरूरत है। बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने सत्ता और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आकाश आनंद का बिहार आना ऐतिहासिक है और यह कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा देने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले चुनाव में वे घर-घर जाकर बसपा की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दें और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि बसपा ही वह विकल्प है जो समाज के सभी वर्गों के हित में काम कर सकती है। 

कार्यक्रम को केंद्रीय प्रदेश प्रभारी उमाशंकर गौतम, एडवोकेट सुरेश राव, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, लालजी मेघांकर, प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने भी संबोधित किया। जागरूकता यात्रा के समापन मौके पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवारों को विजयी बनाएंगे। सभा में मौजूद समर्थकों ने भी नारे लगाते हुए बसपा और मायावती के नेतृत्व में विश्वास जताया। पूरे कार्यक्रम के दौरान हाथी का चुनाव चिन्ह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा और यात्रा में युवाओं तथा महिलाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने इसे खास बना दिया।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट