Bihar Crime : आधी रात को हैवान बना पति, मामूली अनबन में पत्नी की गला काटकर कर दी हत्या

Bihar Crime News:मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया।

Bihar Crime : आधी रात को हैवान बना पति, मामूली अनबन में पत्न

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरख गांव में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पति, जिसकी पहचान पपलेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है, ने अपनी पत्नी सुरजी देवी के साथ आपसी विवाद के बाद घर में रखे धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। वारदात इतनी भीषण थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मंगलवार (23 दिसंबर, 2025) की सुबह जब आरोपी के भाई को इस घटना की जानकारी हुई, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ और पुलिस को सूचना दी गई।

आपसी अनबन और देर रात का विवाद

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी पपलेश्वर प्रसाद और उसकी पत्नी सुरजी देवी के बीच पिछले काफी समय से अनबन चल रही थी। सोमवार (22 दिसंबर, 2025) की रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। आरोप है कि इसी बहस के दौरान आवेश में आकर पति ने हिंसक कदम उठाया और अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी के छोटे भाई शंकर प्रसाद ने भी स्वीकार किया है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था, लेकिन इसका अंत इतना खौफनाक होगा, किसी ने नहीं सोचा था।

पुलिस हिरासत में आरोपी और कानूनी कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल (FSL) की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के सही कारणों और विवाद की मुख्य वजह का पता लगाया जा सके। इस वारदात के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग दहशत में हैं।