Bihar RJD Leader Shot Dead: मुजफ्फरपुर में RJD युवा नेता मंटू साह की गोली मारकर हत्या, दोस्त पर साजिश का आरोप—इलाके में तनाव
Bihar RJD Leader Shot Dead: मुजफ्फरपुर के रामपुरहरी थाना क्षेत्र में युवा राजद नेता मंटू साह की गोली मारकर हत्या। दोस्त पर साजिश का आरोप, तीन खोखा बरामद, पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।
Bihar RJD Leader Shot Dead: मुजफ्फरपुर के रामपुरहरी थाना इलाके का धर्मपुर चौक सोमवार सुबह अचानक गोलियों की आवाज़ से दहल उठा। युवा राजद नेता मंटू साह, जो इलाके में RJD युवा मोर्चा के चेहरे के रूप में पहचाने जाते थे, अपराधियों ने करीब से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना इतनी तेज़ और अचानक थी कि लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
मौके पर मिला तीन खोखा, चार घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव
पुलिस टीम सूचना मिलते ही पहुंची और घटनास्थल की जांच में तीन खाली कारतूस बरामद किए। इलाके के लोग सदमे और गुस्से में थे। इसी कारण मृत शरीर को उठाने में तकरीबन चार घंटे तक रुकावट बनी रही। आखिरकार अधिकारियों के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा सका।
राजनीति से जुड़े थे, ठेकेदारी का भी काम संभालते थे
मंटू साह राजनीति के साथ-साथ ठेकेदारी और कुछ वित्तीय गतिविधियों से भी जुड़े थे। क्षेत्र में उनकी पहचान सक्रिय युवा नेता की रही है। पुलिस ने घटना के आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
परिजनों की आशंका—करीबी मित्र पर आरोप
मंटू साह के पिता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह उनके बेटे को उसका पुराना मित्र रमेश राय ही घर से बुलाकर ले गया था। इसके कुछ समय बाद ही हत्या की खबर मिली। परिजनों ने रमेश पर ही हत्या की साज़िश रचने का संदेह जताया है। बताया जा रहा है कि रमेश हाल में जेल से छूटा है और शराब से जुड़े मामले में भी पहले गिरफ्तार हो चुका है। दोनों के बीच पैसों को लेकर मनमुटाव की बात भी सामने आ रही है।
पहले हाथापाई, फिर चली गोलियां
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना से पहले दोनों पक्षों में झड़प भी हुई थी। कहासुनी बढ़ने पर गोली चलाई गई, जिससे मंटू साह की मौके पर ही मौत हो गई। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने जुटाकर जांच प्रक्रिया तेज कर दी है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर लगातार डटे हुए हैं, ताकि माहौल नियंत्रण में रहे।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, संदिग्धों से पूछताछ
एसएसपी सुशील कुमार ने बयान जारी कर कहा कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है और लगातार चौकसी की जा रही है।