Bihar politics: बिहार की राजनीति पर सवाल! एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा की साजिश का वीडियो वायरल

Bihar politics: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले जदयू प्रखंड अध्यक्ष का हंगामा करने की साजिश रचने वाला वीडियो वायरल। सवाल उठ रहा है कि आखिर बिहार की राजनीति किस दिशा में जा रही है।

Bihar politics
बिहार की राजनीति पर सवाल- फोटो : NEW4NATION

Bihar politics: बिहार की राजनीति इन दिनों एक बार फिर विवादों में घिरी है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने राज्य की राजनीति की सच्चाई को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यह वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है, जहां 25 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होना था।

लेकिन सम्मेलन से पहले ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू साहनी का अपने कुछ समर्थकों के साथ बैठक कर हंगामा करने की साजिश रचने का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में साफ तौर पर कहा जा रहा है कि सम्मेलन में महिलाओं और बुजुर्गों को नहीं बुलाना है, बल्कि सिर्फ नौजवानों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना चाहिए।

वीडियो में क्या है खास?

वायरल वीडियो में सिर्फ भीड़ जुटाने की बात नहीं हो रही, बल्कि यह भी कहा जा रहा है कि सम्मेलन के दौरान हंगामा और यहां तक कि मारपीट भी हो सकती है।इससे यह सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर बिहार की राजनीति में यह कैसी स्थिति है, जहां अपने ही कार्यकर्ता अपनी सरकार के सम्मेलन में उपद्रव की साजिश रच रहे हैं।स्थानीय स्तर पर यह वीडियो लोगों में आश्चर्य और गुस्सा दोनों पैदा कर रहा है। आम जनता सवाल कर रही है कि क्या राजनीति का स्तर अब इतना गिर गया है कि सत्ता पक्ष के लोग ही अपनी पार्टी और गठबंधन को नीचा दिखाने के लिए इस तरह की चाल चल रहे हैं?

आखिर राजनीति किस ओर जा रही है?

बिहार की राजनीति में हंगामा, विरोध और बयानबाजी नई बात नहीं है। लेकिन जब खुद सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता ही सम्मेलन में अराजकता फैलाने की योजना बनाते हों, तो यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।ऐसा लग रहा है कि राजनीतिक स्वार्थ और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा अब पार्टी हित और लोकतांत्रिक मूल्यों से ऊपर हो गई है। सवाल यह भी है कि अगर कार्यकर्ता ही पार्टी कार्यक्रमों में शांति बनाए नहीं रख सकते, तो आम जनता उन पर भरोसा कैसे करेगी?

मुजफ्फरपुर से मनी भूषण शर्मा की रिपोर्ट