Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 14 साल से फरार दो कुख्यात नक्सलियों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों की पुलिस को 14 साल से तलाश थी.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : बिहार एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 14 साल से फ
कुख्यात नक्सली गिरफ्तार - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने एक बेहद सफल ऑपरेशन चलाकर दो ऐसे कुख्यात नक्सलियों को दबोच लिया है, जो साल 2012 से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहे थे। मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना में दर्ज एक संगीन मामले के ये दोनों मुख्य आरोपी पिछले 14 वर्षों से अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग ठिकानों पर रह रहे थे। एसटीएफ की इस कार्रवाई ने नक्सलियों के नेटवर्क को एक बड़ा झटका दिया है।

मधुबन और शिवहर में एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी

एसटीएफ की टीम ने सटीक सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जिलों में एक साथ दबिश दी। पहली कार्रवाई पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना अंतर्गत कोरिया गांव में की गई, जहाँ से कुख्यात नक्सली राम प्रवेश बैठा को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना के कररिया गांव में हुई, जहाँ छापेमारी कर कुख्यात नक्सली सुरेश साहनी उर्फ 'सुरेश पगला' को दबोच लिया गया।

'सुरेश पगला' और राम प्रवेश पर दर्ज हैं कई संगीन मामले

गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सली अपराधियों की फेहरिस्त काफी लंबी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राम प्रवेश बैठा और सुरेश पगला पर बिहार के कई अलग-अलग जिलों में हत्या, रंगदारी और नक्सली हिंसा जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। 2012 के बाद से ही ये दोनों पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए थे। कई जिलों की पुलिस टीम इनकी तलाश में जुटी थी, लेकिन इनकी चालाकी के कारण पुलिस इन तक पहुँचने में नाकाम रही थी।

मुजफ्फरपुर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी

इस बड़ी सफलता के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर पूरे मामले का विवरण दिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। मीनापुर थाने के जिस कांड में ये वांछित थे, वह काफी गंभीर प्रकृति का मामला था। पुलिस अब इन दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है ताकि इनके अन्य सहयोगियों और सक्रिय नक्सली गतिविधियों के बारे में नई जानकारी जुटाई जा सके।

14 साल का लंबा इंतजार और एसटीएफ की सटीक स्ट्राइक

पिछले 14 सालों से फरार इन नक्सलियों की गिरफ्तारी एसटीएफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। स्थानीय पुलिस का मानना है कि इन दोनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और पुराने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी आएगी। फिलहाल, दोनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है और संबंधित जिलों की पुलिस भी अपने यहां दर्ज मामलों में इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

मणिभूषण की रिपोर्ट