Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में अर्जुन हत्याकांड का मुख्य शूटर बिट्टू शाही ने कोर्ट में किया सरेंडर, रिमांड पर लेगी पुलिस

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में अर्जुन हत्याकांड का मुख्य शूटर

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना अंतर्गत बलिया गांव में हुए अर्जुन कुमार हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिट्टू शाही ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। बीती 30 दिसंबर की रात 21 वर्षीय युवक अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से ही मुख्य शूटर बिट्टू शाही फरार चल रहा था। पुलिस की विशेष टीम द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी और कुर्की-जब्ती के डर से आरोपी ने कोर्ट की शरण लेना ही मुनासिब समझा।

एसएसपी की विशेष टीम ने 72 घंटे में किया था खुलासा

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार के निर्देश पर एक एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित इस टीम में डीएसपी ईस्ट और औराई पुलिस शामिल थी। पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर महज 72 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही मृतक के चचेरे भाई जितेंद्र कुमार और मीनापुर से तीन अन्य शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन मुख्य शूटर बिट्टू की तलाश जारी थी।

जेल से बाहर आते ही दोबारा दिया हत्याकांड को अंजाम

गिरफ्तार मुख्य शूटर बिट्टू शाही के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह हाल ही में एक महिला की हत्या के मामले में जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था। जेल से बाहर आने के चंद दिनों बाद ही उसने एक बार फिर सुपारी लेकर अर्जुन कुमार की हत्या कर दी। इस घटना ने अपराधियों के बीच कानून के खौफ पर भी सवाल खड़े किए हैं।

रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में जुटी पुलिस

बिट्टू शाही के आत्मसमर्पण के बाद अब औराई थाना पुलिस उसे रिमांड पर लेने की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि रिमांड पर पूछताछ के दौरान इस हत्याकांड की साजिश से जुड़े कई और राज खुल सकते हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि हत्या के पीछे असली मकसद क्या था और इस वारदात को अंजाम देने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।

गांव में तनाव के बीच पुलिस की कड़ी चौकसी

30 दिसंबर को हुई इस सनसनीखेज हत्या के बाद से बलिया गांव और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल था। चचेरे भाई द्वारा ही सुपारी देकर हत्या कराए जाने की बात सामने आने के बाद ग्रामीण भी स्तब्ध थे। मुख्य शूटर के सरेंडर होने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है। औराई पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और फरार आरोपियों पर दबिश जारी रहेगी।

मणिभूषण की रिपोर्ट