फेल हुआ तो शादी टूट जाएगी पास कर दो गुरुजी,गुरु दक्षिणा में मिठाई दूंगा,आई लव यू पूजा... परीक्षा में स्टूडेंट का गजब जवाब

परीक्षा में छात्र ने लिखा— "सर, अगर आपने मुझे पास नहीं किया तो मेरी शादी नहीं होगी। मेरी शादी की उम्र भी हो गई है।" इतना ही नहीं, छात्र ने लालच देते हुए आगे लिखा कि यदि वह पास हो जाता है, तो गुरु दक्षिणा के रूप में गुरु जी को मिठाई खिलाएगा।

फेल हुआ तो शादी टूट जाएगी पास कर दो गुरुजी,गुरु दक्षिणा में

Muzaffarpur - बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) के स्नातक सेमेस्टर-2 (सत्र 2024-28) की कॉपियां जांच रहे शिक्षकों के सामने इन दिनों उत्तर के नाम पर 'अजब-गजब' फरमाइशें आ रही हैं। पढ़ाई के बोझ और फेल होने के डर से घबराए छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं को भावनाओं का पिटारा बना दिया है। किसी ने पास होने के लिए अपनी शादी का वास्ता दिया है, तो किसी ने पूरे उत्तर में प्रेम पत्र ही छाप दिया है।

"उम्र हो गई है, पास कर दीजिए सर" 

कॉपी जांचने वाले एक शिक्षक तब हैरान रह गए जब एक छात्र ने भावनात्मक अपील करते हुए लिखा— "सर, अगर आपने मुझे पास नहीं किया तो मेरी शादी नहीं होगी। मेरी शादी की उम्र भी हो गई है।" इतना ही नहीं, छात्र ने लालच देते हुए आगे लिखा कि यदि वह पास हो जाता है, तो गुरु दक्षिणा के रूप में गुरु जी को मिठाई खिलाएगा।

पद्मावत के लेखक बने डॉ. राजेंद्र प्रसाद! 

छात्रों का सामान्य ज्ञान (GK) भी शिक्षकों का माथा घुमा रहा है। एक कॉपी में छात्र ने महान कृति 'पद्मावत' के लेखक के नाम की जगह देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का नाम लिख दिया। वहीं, एक अन्य छात्र ने तो सवाल के जवाब में पूरा का पूरा प्रेम पत्र (Love Letter) ही लिख डाला। एक अन्य छात्र ने भावुक होकर लिखा कि अगर वह इस बार फेल हुआ तो उसकी तय हो चुकी शादी टूट जाएगी।

नॉन-हिंदी छात्रों की कॉपियों में अधिक गलतियां 

कॉपी जांच रहे परीक्षकों के अनुसार, इस तरह की अजीबोगरीब गलतियां और अपीलें उन छात्रों की कॉपियों में सबसे ज्यादा मिल रही हैं, जिनका ऑनर्स विषय हिंदी नहीं है। शिक्षक इस बात से हैरान हैं कि छात्र गंभीर उत्तर देने के बजाय पास होने के लिए व्यक्तिगत और भावनात्मक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।


रिपोर्टर/मनी भूषण शर्मा