Bihar News - एक वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के भवन आई दरार, निर्माण के गुणवत्ता पर उठा सवाल

Bihar News - एक साल पहले करोड़ों की लागत से बने मद्य निषेध के भवन में दरार आ गई। जिसके बाद अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है.

Bihar News - एक वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बने मद्य

Muzaffapur - महज एक वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के ग्रुप सेंटर - 2 के भवन में एक साल से पहले ही कई जगहो पर दरार आ गई है. जिसके बाद भवन के निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं भवन में आई दरार की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

 दरअसल मुजफ्फरपुर के छाता चौक पर स्थित मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के कार्यालय परिसर में ग्रुप 2 के भवन पिछले वर्ष अगस्त महीने में करोड़ों की लागत से बनकर तैयार हुआ था और जिसके बाद उस भवन को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन एक वर्ष भी नहीं बीता और अब उस भवन में कई जगह पर दरार आ गई है. 

जिससे भवन के निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर कई बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.नवनिर्मित भवन में ग्रुप सेंटर - 2 के मद्य निषेध के अधीक्षक कार्यालय के अलावा विभाग में बहाल प्रशिक्षु सिपाहियों के रहने के लिए बैरक बनाए गए हैं।

जिस तरह से इस नवनिर्मित भवन में दरार आया है इससे भवन के ही निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं अब यह देखना होगा की विभाग की ओर से भवन बनाने वाले ठेकेदार पर क्याकार्रवाईहोती है।

रिपोर्ट – मणि भूषण शर्मा