Bihar News:कमीशन का खेल या विकास हुआ फेल? औराई के BJP विधायक पर जनता का हमला, बुज़ुर्ग की बात से सियासत हुआ गरम
Bihar News: एक तरफ एनडीए सरकार मंचों से विकास की गाथा सुनाती है, तो दूसरी तरफ़ जमीनी हक़ीकत कुछ और ही कहानी कहती नजर आ रही है। ...

Bihar News:बिहार की सियासत में चुनावी मौसम नज़दीक आते ही माहौल गरमाने लगा है। एक तरफ़ एनडीए सरकार मंचों से विकास की गाथा सुनाती है, तो दूसरी तरफ़ जमीनी हक़ीक़त कुछ और ही कहानी कहती नजर आ रही है। इसी सिलसिले में औराई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामसूरत राय के खिलाफ स्थानीय जनता का ग़ुस्सा अब खुलकर बाहर आने लगा है।
ताज़ा मामला कटरा प्रखंड के नवादा पंचायत का है, जहां से एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में एक बुज़ुर्ग नागरिक दिल खोलकर विधायक पर इल्ज़ाम लगाते नज़र आ रहे हैं। उनकी ज़ुबान से निकले लफ़्ज़ न सिर्फ़ सियासी हलक़ों में हलचल पैदा कर रहे हैं, बल्कि आने वाले चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं। हालाकि न्यूज4नेशन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में बुज़ुर्ग साफ-साफ कह रहे हैं कि विधायक बनने के बाद रामसूरत राय ने विकास का कोई ठोस काम नहीं किया। “कुर्सी मिलते ही चंद चहेते कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लूट-खसोट शुरू हो गई,” उनका ये बयान अब आम चर्चा का विषय बन गया है। बुज़ुर्ग का कहना है कि अगर विधायक और सांसद ईमानदारी से काम करते, तो आज दर्जनों पंचायत के लोग पीपा पुल पर ज़िंदगी गुज़ारने को मजबूर न होते।
उन्होंने इल्ज़ाम लगाया कि औराई क्षेत्र में “कमीशन वसूली” ही असली विकास योजना है। सरकार से आने वाला बजट विकास कार्यों में खर्च होने के बजाय कमीशनख़ोरी की भेंट चढ़ जाता है। “अगर ये कमीशन का खेल बंद हो जाए, तो इलाके का हर काम समय पर और सही तरीक़े से हो सकता है,” बुज़ुर्ग ने तल्ख़ अंदाज़ में कहा।
स्थानीय लोग भी इस बयानबाज़ी के बाद खुलकर बोलने लगे हैं। कई का कहना है कि यह ग़ुस्सा नया नहीं है, बस सोशल मीडिया ने इसे तेज़ कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों को भी मानो हथियार मिल गया है, जो इस मुद्दे को विधानसभा चुनाव के दौरान और हवा दे सकते हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि एनडीए सरकार के विकास के दावों और जनता के अनुभव में यह अंतर, चुनावी मंचों पर बड़े सवाल खड़े करेगा। अगर स्थानीय स्तर पर असंतोष इसी तरह बढ़ता रहा, तो यह आने वाले दिनों में औराई विधानसभा सीट के लिए भाजपा के लिए सिरदर्द बन सकता है।
अब देखना यह है कि भाजपा विधायक रामसूरत राय इस आरोपों की आँधी में सफ़ाई पेश करते हैं या इसे नज़रअंदाज़ कर आगे बढ़ते हैं, क्योंकि चुनावी समर में जनता की आवाज़ को अनसुना करना अक्सर महंगा साबित होता है।
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा