bihar Criime - चोरों का आतंक एक ही रात में एक दर्जन से अधिक दुकान में लाखों की चोरी दुकानदारों में भारी आक्रोश

bihar Criime - पुलिस गश्ती की पोल खोलते हुए चोरों ने एक ही थाना क्षेत्र में कुछ घंटों में एक दर्जन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

bihar Criime - चोरों का आतंक एक ही रात में एक दर्जन से अधिक

Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस गश्ती को धता बताते हुए चोरों ने एक ही रात में एक ही थाना क्षेत्र के एक ही चौक पर एक दर्जन से अधिक दुकानों को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद स्थानीय व्यापारियों में कहीं ना कहीं पुलिस के खिलाफ आक्रोश साफ तौर पर नजर आ रहा है। 

दरअसल, शनिवार की रात पुलिस गश्ती को धता बताते हुए चोरों ने जमकर तांडव मचाया है और मुजफ्फरपुर जिले के जजूआर थाना क्षेत्र के पहसौल बाजार पर स्थित कपड़ा दुकान कॉस्मेटिक दुकान तथा किराना दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।

 वहीं एक साथ दर्जनों दुकान में हुई चोरी की वारदात के बाद स्थानीय दुकानदार में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों तथा दुकानदारों के द्वारा टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के प्रति जमकर नारेबाजी की गई। 

साथ ही पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए लगाए गए मौके पर पहुंचे जज़ुआर थानाध्यक्ष रौशन मिश्रा तथा दरोगा नेहा कुमारी पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंच लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और जल्द ही कारवाई का आश्वासन थाना प्रभारी द्वारा दिया गया है।

रिपोर्टर/मणी भूषण शर्मा