LATEST NEWS

BIHAR POLITICS - RJD विधायक का बड़ा बयान - विजय सिन्हा और दिलीप जायसवाल को मिली सच बोलने की सजा, चिराग- मांझी के नहाने से गंगा का पानी हुआ दूषित

BIHAR POLITICS - बिहार कैबिनेट में विजय सिन्हा के विभाग में कटौती और डा. दिलीप जायसवाल को मंत्री पद से हटाने को लेकर राजद ने कहा है कि उन्हें सच बोलने की सजा दी गई है। वह लगातार सरकार के काम की पोल खोल रहे थे। जिसकी सजा मिली है।

BIHAR POLITICS - RJD विधायक का बड़ा बयान - विजय सिन्हा और दिलीप जायसवाल को मिली सच बोलने की सजा, चिराग- मांझी के नहाने से गंगा का पानी हुआ दूषित
राजद विधायक का बड़ा बयान- फोटो : मणि भूषण शर्मा

MUZAFFARPUR -  मुजफ्फरपुर पहुंचे जहानाबाद के मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश दास ने NDA पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मंत्री मंडल विस्तार के नाम पर कई लोगों को सच बोलने की सजा मिली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की कमियां गिनाई तो उनका पर कतर दिया गया. वहीं एसपी सिंघला कम्पनी पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कार्रवाई शुरू की तो उनका विभाग भी छिन लिया गया. 

राजद विधायक ने कहा कि NDA जातीय समीकरण की बात कहती, बिहार में 20 प्रतिशत से ज्यादा दलित आबादी है, लेकिन दलित मंत्री संतोष सुमन का भी पर कतरा गया. बस ढ़ोल पीटने के लिए मांझी जी दलित सम्मेलन कर रहे है. वहीं सतीश दास ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब महाकुम्भ में मांझी जी और चिराग पासवान नहाए तो भारत सरकार ने एक रिपोर्ट जारी किया कि अब गंगा का पानी नहाने लायक़ नहीं है. कई गुणा ज्यादा प्रदूषित हो गया है. यानी मांझी और चिराग के नहाने से पानी दूषित हो गया.

दरअसल आज मुजफ्फरपुर में राजद के पूर्व विधायक लालबाबू राम द्वारा संत शिरोमणि रविदास की 648 वां जयंती समारोह मनाया गया , जिसमे शामिल होने के लिए राजद विधायक सतीश दास पहुंचे, इस दौरान उन्होंने दलितों की स्थिति और बिहार की राजनीती में उनकी स्थिति पर चिंता जाहिर की।

रिपोर्ट - मणि भूषण शर्मा

Editor's Picks