शराब तस्करों का 'लग्जरी' खेल फेल, कार की डिक्की से लाखों की विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से लाखों की विदेशी शराब जब्त की है। सरैया के पोखरैरा टोल टैक्स के पास हुई इस कार्रवाई में सीतामढ़ी के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो छपरा से शराब की खेप ला रहे थे।

शराब तस्करों का 'लग्जरी' खेल फेल, कार की डिक्की से लाखों की

Muzaffarpur : बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार एक्शन में है, लेकिन शराब माफिया भी तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पकड़ी है।

गुप्त सूचना पर बिछाया जाल 

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी एक लग्जरी वाहन में शराब लोड कर छपरा जिले से मुजफ्फरपुर की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी कर रही थीं। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा टोल टैक्स के पास घेराबंदी की।

डिक्की में छिपाई गई थी लाखों की शराब 

घेराबंदी के दौरान संदेह के आधार पर जब एक लग्जरी वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो गाड़ी की डिक्की से लाखों रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद हुई। टीम ने मौके से ही वाहन में सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि दोनों तस्कर सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी 

उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बरामद शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विभाग का कहना है कि शराब माफियाओं के मंसूबों को किसी भी हाल में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Report - mani bhushan sharma