Bihar Crime : एटीएम में 'फेविक्विक' लगाकर ग्राहकों को लूट रहा गिरोह, मुजफ्फरपुर में महिला के खाते से उड़ाए 70 हजार

Bihar Crime : बिहार में एटीएम मे फेविक्विक लगाकर ग्राहकों को लूटनेवाला गैंग सक्रिय है. इस गैंग ने एक महिला के खाते से 70 हज़ार रूपये गायब कर दिए....पढ़िए आगे

Bihar Crime : एटीएम में 'फेविक्विक' लगाकर ग्राहकों को लूट रह
फेविक्विक लगाकर लूट - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : जिले में एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह अब ऐसे चौंकाने वाले हथकंडे अपना रहे हैं, जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। ये जालसाज कभी ग्राहकों का कार्ड बदल देते हैं, तो कभी एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में 'फेविक्विक' लगा देते हैं ताकि ग्राहक का कार्ड अंदर ही फंस जाए। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र के रामदयालू स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से सामने आया है, जहाँ एक महिला के साथ इसी तरीके से 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

घटना की शिकार भीखनपुरा (वार्ड संख्या 7) की निवासी रिंकी देवी हैं। बताया जा रहा है कि रिंकी देवी रामदयालू स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुँची थीं। जैसे ही उन्होंने मशीन में अपना कार्ड डाला, वह अंदर ही फंस गया। काफी कोशिशों के बाद भी जब कार्ड बाहर नहीं आया, तो वे परेशान होकर मदद के लिए अपने परिजनों को बुलाने एटीएम से बाहर निकलीं। लेकिन जब तक वे वापस लौटीं, एटीएम मशीन से उनका कार्ड गायब था और कोई अज्ञात व्यक्ति उसे लेकर चंपत हो चुका था।

धोखाधड़ी का पता तब चला जब कुछ ही देर बाद रिंकी देवी के मोबाइल पर धड़ाधड़ मैसेज आने लगे। बैंक से संपर्क करने पर उन्हें जानकारी मिली कि उनके कार्ड का इस्तेमाल कर पहले 30 हजार रुपये नकद निकाले गए और फिर बाजार की एक दुकान से 40 हजार रुपये की जमकर शॉपिंग की गई। महज़ कुछ ही मिनटों में महिला के खाते से 70 हजार रुपये साफ कर दिए गए, जिसे सुनकर पीड़ित महिला के होश उड़ गए।

इस हाईटेक चोरी की जाँच में पुलिस को एक अहम सुराग हाथ लगा है। जिस दुकान से 40 हजार रुपये की खरीदारी की गई थी, वहाँ के सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध फ्रॉड नजर आया है। पुलिस अब उस फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान करने में जुटी है। हालांकि, 30 हजार रुपये किस एटीएम से निकाले गए, इसकी आधिकारिक जानकारी बैंक से जुटाई जा रही है। पीड़ित महिला ने इस संबंध में सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि यदि एटीएम मशीन में कार्ड फंस जाए, तो उसे छोड़कर कहीं न जाएं। ऐसे मामलों में तत्काल बैंक के टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक करवाएं। मुजफ्फरपुर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और बैंक ट्रांजेक्शन की मदद से गिरोह के करीब पहुँचा जा चुका है और जल्द ही इन जालसाजों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

मणिभूषण की रिपोर्ट