Bihar News: नारायणी गंडक नदी में दिखा विशाल मगरमच्छ, दहशत और कौतूहल से उमड़ी भारी भीड़

Bihar News: गंडक (नारायणी) नदी में आज अचानक एक मगरमच्छ दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई।..

Bihar News: नारायणी गंडक नदी में दिखा विशाल मगरमच्छ, दहशत और
नारायणी गंडक नदी में दिखा विशाल मगरमच्छ- फोटो : reporter

Bihar News: मुजफ्फरपुर ज़िले के सरैया थाना क्षेत्र के रतनपुर डीह वार्ड संख्या–6 से गुजरने वाली गंडक (नारायणी) नदी में आज अचानक एक मगरमच्छ दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई।

स्थानीय लोगों की नज़र जैसे ही नदी में तैरते मगरमच्छ पर पड़ी, देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और नदी किनारे लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

कई लोग जहां खौफ और दहशत में नज़र आए, वहीं उत्सुकता से भरे ग्रामीण मगरमच्छ को नज़दीक से देखने के लिए नदी किनारे इकट्ठा हो गए।

लोगों ने नदी किनारे मोबाइल कैमरों से वीडियो और तस्वीरें भी बनाईं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मगरमच्छ का नदी में देखा जाना आम नहीं है, इसलिए लोग आशंकित हैं। फिलहाल प्रशासन और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है। वन विभाग की टीम जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मगरमच्छ से लोगों की जानमाल को कोई खतरा न हो।

स्थानीय लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि नदी के किनारे सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा