उत्पाद विभाग की कारवाई में एक लक्जरी वाहन से लाखों रुपए के विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बिहार में मध्य निषेध विभाग और पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब कारोबारी के हौसले कम होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं लाख सख्ती के बावजूद भी लगातार शराब कारोबारी शराब कारोबार करने को लेकर रोज नए नए हथकंडे अपनाते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उत्पाद विभाग और पुलिस भी लगातार इन शराब माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त करने में लगी हुई है
इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की एक लक्जरी वाहन में शराब की खेप को लोड कर कुछ शराब कारोबारी छपरा जिले से मुजफ्फरपुर की तरफ आ रहे हैं मामले की सूचना मिलते ही उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी कर रही थी वही गठित विशेष टीम के द्वारा छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग के पोखरैरा टोल टैक्स के समीप घेराबंदी की और घेराबंदी के दौरान संदेह के आधार पर एक लक्जरी वाहन को रोक कर उस वाहन की जांच की गई तो जांच के दौरान लग्जरी गाड़ी के डिक्की में लाखों रुपए मूल्य के विदेशी शराब को बरामद किया गया जिसके बाद टीम ने दोस्त शराब तस्करों की मौके से ही गिरफ्तारी कर ली वही बताया जा रहा है कि दोनों शराब तस्कर सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं
वही मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सरैया थाना क्षेत्र के पोखरैरा टोल टैक्स के समीप से एक लक्जरी वाहन को पकड़ा गया है जिसके डिक्की से लाखों रुपए मूल्य के विदेशी शराब को बरामद किया गया है वही मौके से दो शराब तस्कर की भी गिरफ्तारी हुई है जिसको पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रिपोर्टर/मनी भूषण शर्मा