Bihar News : बिहार में 'राक्षस' के बेटे 'दरिंदा' ने आवासीय प्रमाण पत्र के लिए दिया आवेदन, अधिकारियों में मचा हड़कंप

MUZAFFARPUR : बिहार में फर्जी नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। डॉगी के नाम आवासीय प्रमाण पत्र बनने की घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में जिले के दो अलग-अलग प्रखंडों में फर्जी नाम से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए किए गए आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। दोनों मामलों में संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और जांच शुरू हो गई है।
पहला मामला सरैया प्रखंड का है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम और फोटो इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। आवेदन में गलत मोबाइल नंबर भी दर्ज था। मामले की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मी ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया और सरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। अब सरैया पुलिस और साइबर सेल संयुक्त रूप से जांच कर रही है।
दूसरा मामला औराई प्रखंड का है। यहां एक आवेदन में नाम ‘दरिंदा’, पिता का नाम ‘राक्षस’, माता का नाम ‘कराफटन’ और फोटो की जगह कार्टून लगाया गया था। पता खेतलपुर, औराई प्रखंड का दर्ज था। यह आवेदन 24 जुलाई को किया गया था। राजस्व कर्मी ने आवेदन निरस्त कर वरीय अधिकारियों को जानकारी दी और औराई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन सौंपा।
अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार ने बताया कि दोनों मामले गंभीर हैं। पुलिस को जांच का आदेश दे दिया गया है और दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट