Crime In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर आपसी रंजिश में बमबाजी और अंधाधुंध फायरिंग हुई है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है । आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशनपुर माधो गाँव का है जहा बेखौफ़ बदमाशों ने आपसी रंजिश में एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग और बम बाजी की, घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं. वहीं बम बाजी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं, फिलहाल दो आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूरी घटना मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी विशुनपुर माधो गाँव की हैं, जहाँ के रहने वाले मो सगीर के घर पर उसके कुछ पुराने दुश्मनो ने देर रात अंधाधुंध बमबाजी की हैं वही कई राउंड फायरिंग भी की हैं म बताया जा रहा हैं कि मो सगीर का गाँव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा हैं, जिसको लेकर केस चल रहा हैं, इसी केस क़ो लेकर दूसरे पक्ष ने ये हमला किया हैं. वहीं पीड़ित परिवार के लोग बता रहे हैं कि उनके गाँव के ही कुछ बदमाश द्वारा उनसे 20 लाख की रंगदारी मांगी भी जा रही हैं. पुरानी दुश्मनी में जानलेवा हमला किया गया हैं.
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग डरे हुए हैं. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद SDPO पश्चिमी -2 अनिमेशचंद्र ज्ञानी खुद मौके पर जांच के लिए पहुंचे , वहीं FSL की टीम भी मामले की पड़ताल करने पहुंची. जांच में बमबाजी की बात सत्य पाई गई हैं, पुलिस का कहना हैं कि CCTV फूटेज में भी दिख रहा हैं कि करीब दर्जन भर नकाबपोश अपराधी बमबाजी कर रहे हैं, ये लोग मो सगीर और उनके शुभचिंतक के घर पर बमबाजी करते दिख रहे हैं, बदमाशों ने सुतली बम का इस्तेमाल किया हैं. वहीं घटना से जुड़ा CCTV फूटेज भी सामने आया हैं.
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा