MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में एक यात्री बस और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच बस को जप्त कर लिया है। साथ ही मामले की जांच कर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि हादसा मुजफ्फरपुर जिले के थाना क्षेत्र के बेदौल ओपी के समीप हुआ है। जहां यात्री बस मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की तरफ जा रही थी और बाइक सवार दोनों युवक सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के तरफ आ रहे थे। इसी बीच बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर बैठे दोनों युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही तत्काल बेदौल ओपी प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर बस और बाइक को जप्त कर लिया है। साथ ही मामले की जांच करते हुए दोनों डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवक मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट का रहनेवाले बताये जा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट