मुजफ्फरपुर जिले के धर्मपुर स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक हैरान करने वाली घटना घटी। स्कूल के हेडमास्टर संजय कुमार शराब के नशे में धुत होकर झंडा फहराने पहुंचे। इस घटना के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
शराब के नशे में हेडमास्टर साहब की इस स्थिति को देखकर स्कूल के शिक्षक और छात्र चौंक गए. स्थानीय लोगों ने जब नशे में लड़खड़ाते देखा तो हेडमास्टर के नशे की जानकारी स्थानीय थाना रामपुर हरि थाना को सूचना दिए. पुलिस कार्रवाई करते हुए राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी मीनापुर मुजफ्फरपुर के प्रिंसिपल संजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.विधायक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच के बाद हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया।
हेडमास्टर का दावा:
गिरफ्तारी के बाद हेडमास्टर ने दावा किया कि उन्हें शराब पीने की मजबूरी है। उन्होंने नीतीश कुमार की शराबबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब शराबबंदी है तो फिर उन्हें शराब पीने की मजबूरी क्यों हुई। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पांच महीने से वेतन नहीं मिला है और स्कूल में बच्चों के लिए चलने वाली खिचड़ी योजना भी बंद है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा