Bihar News : मुजफ्फरपुर में जदयू प्रत्याशी को लोगों ने खदेड़ा, जमकर किया गाली गलौज, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल

Bihar News : मुजफ्फरपुर में जदयू प्रत्याशी को लोगों ने खदेड़ा

MUZAFFARPUR : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इन दिनों सियासत गर्म हो रखी है। लगातार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। इसी बीच सकरा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी के पुत्र और जदयू प्रत्याशी आदित्य कुमार एक कार्यक्रम में शिरकत करने रामपुर मनी पंचायत के मझौली पचदही गांव में पहुंचे। जहां उन्हें स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ गया और लोगों ने जदयू प्रत्याशी को कार्यक्रम से भगा दिया।  

दरअसल मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वर्तमान विधायक अशोक कुमार चौधरी के पुत्र आदित्य कुमार को जदयू ने अपना प्रत्याशी बनाया है और कल जदयू प्रत्याशी आदित्य कुमार जनसंपर्क के दौरान सकरा विधानसभा क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत के मझौली पचदही गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। लेकिन इसी बीच जदयू प्रत्याशी को देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और फिर लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वर्तमान विधायक व जदयू प्रत्याशी आदित्य कुमार को कार्यक्रम से भगा दिया। अब पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टी news 4 nation नहीं करता है।   

वहीं सूत्रों की माने तो सकरा विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी के द्वारा पिछले 5 सालों में विधानसभा क्षेत्र के लिए किए गए कार्य को लेकर वहां के स्थानीय लोग पहले से ही काफी आक्रोशित है और एक बार फिर जदयू ने वर्तमान विधायक के पुत्र आदित्य कुमार को जदयू प्रत्याशी बना दिया है जिसके कारण वहां के लोगों में पहले से ही आक्रोश था। 

इसी दौरान विधायक पुत्र व जदयू प्रत्याशी आदित्य कुमार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच गए थे। जिस कारण लोग नाराज हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विधायक पुत्र को कार्यक्रम से भगा दिया।  

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट