Bihar News : मुजफ्फरपुर में 60 लाख की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 77 मामलों में जब्त आठ हज़ार लीटर स्टॉक नष्ट
Bihar News : मुजफ्फरपुर में पुलिस ने 60 लाख रूपये की शराब पर बुलडोजर चला दिया. अलग अलग मामलों में पुलिस ने आठ हज़ार लीटर शराब किया था. जिसे विनष्ट किया गया.....पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग-अलग छापेमारी के दौरान जब्त की गई करीब 60 लाख रुपये मूल्य की शराब को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। यह विनष्टीकरण प्रक्रिया कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सार्वजनिक रूप से की गई।
शराब विनष्टीकरण की यह पूरी कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों की प्रत्यक्ष निगरानी में संपन्न हुई। मौके पर एसडीओ ईस्ट तुषार कुमार, एसडीपीओ नगर, उत्पाद सहायक आयुक्त विजय शेखर दुबे और उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में हजारों बोतलों को जमीन पर बिछाकर उन पर बुलडोजर चलाया गया, जिससे पूरे परिसर में शराब की गंध फैल गई।
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा कुल 77 कांडों (मामलों) से संबंधित शराब को नष्ट करने का निर्णय लिया गया था। इसमें मुजफ्फरपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जब्त की गई देसी शराब, विदेशी ब्रांडेड शराब और स्प्रीट शामिल थी। कानून के अनुसार, जब्त माल की सूची तैयार कर उसे नष्ट करने की प्रक्रिया अपनाई गई।
आंकड़ों के अनुसार, इस अभियान में लगभग 8000 लीटर अवैध तरल पदार्थ को नष्ट किया गया। इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें और कच्चा स्प्रीट शामिल था, जिसे तस्करों से बरामद किया गया था। प्रशासन की इस कार्रवाई का उद्देश्य शराब माफियाओं के बीच एक कड़ा संदेश भेजना है कि अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। बिहार में शराबबंदी के बाद से पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में भी इसी तरह जब्त की गई खेपों का विनष्टीकरण जारी रहेगा। इस बड़ी कार्रवाई से शराब तस्करों के आर्थिक तंत्र पर भी गहरी चोट पहुंची है।
मणिभूषण की रिपोर्ट