Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने तीन गाड़ियों से जप्त की लाखों रूपये की शराब, मौके से एक को किया गिरफ्तार
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ टीम ने तीन गाड़ियों से लाखों रूपये की शराब बरामद की है.......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की निरंतर छापेमारी के बावजूद शराब तस्करों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए हर दिन नए-नए और चौंकाने वाले हथकंडे अपना रहे हैं। ताजा मामले में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है, जिसमें एक नामी कोरियर कंपनी की गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा था।
उत्पाद विभाग की पहली और सबसे बड़ी कार्रवाई बेनीबाद थाना क्षेत्र में हुई। यहाँ एक लाइन होटल के पास खड़ी एक बड़ी कोरियर कंपनी की गाड़ी की जब तलाशी ली गई, तो अधिकारी भी दंग रह गए। पार्सल और सामान की आड़ में इस गाड़ी के भीतर विदेशी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी। तस्करों ने सोचा था कि कोरियर सेवा की गाड़ी होने के कारण पुलिस इस पर शक नहीं करेगी, लेकिन विभाग को इसकी सटीक जानकारी पहले ही मिल चुकी थी।
इसी क्रम में दूसरी और तीसरी कार्रवाई जिले के फकुली और तुर्की थाना क्षेत्रों में की गई। फकुली से एक संदिग्ध पिकअप वैन को जप्त किया गया, जबकि तुर्की थाना क्षेत्र से एक लग्जरी वाहन को पकड़ा गया। जाँच के दौरान इन दोनों ही गाड़ियों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई है। तस्कर अब लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल इसलिए कर रहे हैं ताकि सड़क पर वे सामान्य यात्री दिखें और चेकिंग से बच सकें।
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इन तीनों अभियानों में अब तक कुल 85 कार्टून विदेशी शराब जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि फकुली थाना क्षेत्र से पकड़े गए पिकअप के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए चालक से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे सिंडिकेट और शराब की खेप मंगाने वाले मुख्य माफियाओं तक पहुँचा जा सके।
मुजफ्फरपुर में हुई यह कार्रवाई दर्शाती है कि पुलिस और तस्करों के बीच 'चूहे-बिल्ली' का खेल जारी है। जहाँ एक तरफ विभाग आधुनिक तकनीक और सूचना तंत्र को मजबूत कर रहा है, वहीं तस्कर कभी एम्बुलेंस, कभी कोरियर तो कभी लग्जरी गाड़ियों को ढाल बना रहे हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में लाइन होटलों और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग और तेज की जाएगी ताकि शराब माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके।
मणिभूषण की रिपोर्ट