LATEST NEWS

Bihar News : मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, एक पक्ष ने दूसरे के घर में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, एक पक्ष ने दूसरे के घर में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे पर लाठी और डंडे चले। जिसके बाद एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर में आग लगा दिया। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।  पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।  

दरअसल राजेपुर थाने क्षेत्र के सरैया गांव में दो पक्ष के बीच में पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था।  इसी दौरान फिर एक बार दोनों पक्षों के बिच कहासुनी और मारपीट हुई।  एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर के दरवाजे पर आकर हमला बोल दिया और घर में आग लगा दिया।  घटना की सूचना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।  इस पूरे मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की दो पट्टीदार के बीच में मारपीट हुई थी।  जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की है।  जिसमे पता चला पूर्व से इनके बीच में जमीनी विवाद चल रहा था और इसी दौरान में मारपीट हुई थी। एक पक्ष का आरोप है कि उनके घर में आग लगाने का भी काम किया गया है और उसको दबिया से मारा गया था। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks