MUZAFFARPUR : जदयू विधायक अशोक चौधरी के एक कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। इतना ही नहीं जदयू विधायक के साथ धक्का मुक्की भी की गई है। जिसके बाद कुछ समय के लिए पूरे कार्यक्रम में अफरा तफरी का माहौल बन गया। बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के बाज़ितपुर अशोक गांव का है। जहाँ जदयू विधायक अशोक चौधरी एक मंदिर निर्माण में चंदा देने पहुंचे थे।
उसके बाद विधायक एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां कुछ युवक पहुंच गए और जमकर बवाल काटने लगे। इतना ही नहीं जदयू विधायक के साथ धक्का मुक्की भी करने लगे। कुछ समय के लिए मौके पर अफरा तफरी मच गयी। लेकिन इसी बीच जदयू विधायक अशोक चौधरी के अंगरक्षक के द्वारा हंगामा कर रहे युवक की पिटाई कर दी गयी।
अब पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि NEWS4NATION नहीं करता है। लेकिन वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह पूरे कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हो रहा है। साथ ही जदयू विधायक के साथ धक्का मुक्की होने के बाद अंगरक्षकों ने हंगामा कर रहे युवक की पिटाई कर दी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट