ऑटो में 'तहखाना' बनाकर लाई जा रही शराब बरामद, 6 गिरफ्तार, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से तस्करों में मचा हड़कंप
Bihar Crime - उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम फुल एक्शन मोड में आ गई है। विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है और आधा दर्जन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
Muzaffarpur : बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी के शराब माफियाओं के खिलाफ कड़े तेवर अपनाते ही इसका असर जमीन पर दिखने लगा है। मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम फुल एक्शन मोड में आ गई है। विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है और आधा दर्जन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
ऑटो की सीट और बॉडी में बना रखा था 'तहखाना'
उत्पाद विभाग की टीम को सबसे बड़ी सफलता सरैया थाना क्षेत्र के रेवा पुल के पास मिली। यहां टीम ने दो संदिग्ध ऑटो को रोका। जब इन ऑटो की गहनता से जांच की गई, तो अधिकारी भी हैरान रह गए। तस्करों ने ऑटो के पिछले हिस्से में सीट और बॉडी के अंदर एक गुप्त 'तहखाना' बना रखा था। इस तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला कि यह खेप उत्तर प्रदेश से छपरा होते हुए मुजफ्फरपुर खपाने के लिए लाई जा रही थी। मौके से 5 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
कथैया और मीनापुर में भी बड़ी कार्रवाई
इसके अलावा, उत्पाद विभाग ने जिले के अन्य इलाकों में भी शिकंजा कसा:
कथैया थाना क्षेत्र: यहाँ एक चॉवर (सुनसान इलाका) में छापेमारी कर 65 कार्टून विदेशी शराब जब्त की गई।
मीनापुर थाना क्षेत्र: यहाँ कार्रवाई करते हुए टीम ने एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके पास से 25 कार्टून विदेशी शराब बरामद की।
क्या कहा अधिकारियों ने?
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। आज की कार्रवाई में भारी मात्रा में शराब के साथ कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी शराब कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा।
रिपोर्ट: मनी भूषण शर्मा, मुजफ्फरपुर