Bihar Crime - तस्करों ने ऐसी जगह शराब छिपाई, पीनेवाले भी कर लेंगे तौबा, पुलिस सब लेकर चली गई, जानें

Bihar Crime - तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए शराब की खेप को ऐसी जगह छिपाया कि पीनेवालों को पता चले तो वह भी पीने से तौबा कर लेंगे।

Bihar Crime - तस्करों ने ऐसी जगह शराब छिपाई, पीनेवाले भी कर

Muzaffarpur  - मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र स्थित माधोपुर सुस्ता गांव में उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक घर के शौचालय से लगभग 10 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद की है। यह छापेमारी उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद घर के मालिक चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस से बचने के लिए शौचालय में छिपाई शराब

उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि इलाके का कुख्यात शराब कारोबारी कन्हाई राय अपने अवैध कारोबार को अंजाम देने के लिए गांव के एक घर में शराब की बड़ी खेप छिपा रहा है। टीम ने जब मौके पर पहुंचकर तलाशी ली, तो भारी मात्रा में विदेशी शराब घर के शौचालय से मिली। अधिकारियों का कहना है कि तस्कर ने पुलिस की नजर से बचने के लिए शराब को बहुत चालाकी से शौचालय में छिपा रखा था।

मुख्य आरोपी कन्हाई राय फरार

इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना कन्हाई राय छापेमारी की खबर मिलते ही फरार हो गया। पुलिस के रिकॉर्ड में कन्हाई राय के खिलाफ पहले से ही 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। इसके अलावा, टीम ने कन्हाई राय के सहयोगियों के ठिकानों पर भी दबिश दी, जहाँ से बड़ी मात्रा में टेट्रा पैक शराब जब्त की गई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई, घर होगा सील

उत्पाद थाना प्रभारी के अनुसार, यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी चंदन कुमार के घर को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, मुख्य आरोपी कन्हाई राय की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने जब्त किए गए सभी माल को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।