Strange Love: भाभी हुई दीवानी, श्याल बना दिलवाला , मुजफ्फरपुर में इश्क का तड़का, उम्र में 19 साल छोटा देवर और दिल में बसी मोहब्बत की लहर...

Strange Love: एक घटना ने इश्क के भूखे दिलों को फिर से यकीन दिला दिया है कि मोहब्बत उम्र, रिश्ता और तमीज नहीं देखती। ...

Muzaffarpur Strange Love
भाभी बनी दीवानी, देवर बना दिलवाला- फोटो : reporter

Strange Love: मुजफ्फरपुर से आई हैरान कर देने वाली खबर ने इश्क़ के भूखे दिलों को फिर से यकीन दिला दिया है कि मोहब्बत उम्र, रिश्ता और तमीज़ नहीं देखती। मनियारी थाना क्षेत्र की एक 40 वर्षीय महिला ने ऐसा दिलफेंक कदम उठाया है कि समाज के ठेकेदार अब धोती सम्हालते फिर रहे हैं।

पूरा मामला मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी गांव का है, जहां के रहने वाले गरीब नाथ राम की बीवी रिंकू देवी ने देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते को ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया। शादी 2004 में सकरा थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव में हुई थी, दो बेटों की मां बनी रिंकू देवी ने अब बेटे की शादी की जगह खुद दूसरी बार 'प्रेम विवाह' करने का रस्ता पकड़ लिया वो भी अपने 21 साल के देवर रोहित कुमार के साथ!

"उम्र में 19 साल छोटा देवर, और दिल में बसी मोहब्बत की लहर!"  यही वो लाइन है जो गांव में अब हर गली नुक्कड़ पर चाय की चुस्कियों के साथ दोहराई जा रही है।

पीड़ित पति गरीब नाथ का कहना है कि उसकी बीवी रिंकू देवी कुछ दिन पहले मायके जाने का बहाना बनाकर निकली थी। मायके पहुंची तो सही, लेकिन फिर वहां से सीधे देवर रोहित के दिल में उतर गई और दोनों मिलकर 2 साल के बेटे को भी उठाकर रफूचक्कर हो गए।

 रोहित पहले ही कई बार 'डायलॉग' मार चुका था  “एक दिन भाभी को भगा ले जाऊंगा।” लेकिन किसी ने उसे दिल्ली का लड़का समझ के मजाक में उड़ा दिया, अब वही देवर दिलवाले दुल्हनिया ले गया।

रिंकू देवी जाते-जाते सिर्फ देवर और बच्चे को नहीं, बल्कि घर में रखा कैश और जेवर भी साथ ले गई। अब गरीब नाथ के पास हैं तो बस पुराने फोटो और पुलिस थाने का रसीद।

मनियारी थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, लेकिन इश्क के इंटरस्टेट एक्सप्रेस में सवार यह जोड़ी अब तक पकड़ से बाहर है।

सवाल ये है कि भाभी अब 'बेटे की मां' कम, 'देवर की जान' ज़्यादा लगती है। मोहब्बत ने फिर रिश्तों को नचा दिया है और समाज वो तो बस तालियां पीट रहा है।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा