Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह का खूनी अंजाम, घर में घुसकर युवक की हत्या, पत्नी ने मायके वालों पर लगाया आरोप

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह का खूनी अंजाम देखने को मिला है. घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गयी. पत्नी ने मायके वालों पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह का खूनी अंजाम, घर म
युवक की हत्या - फोटो : MANIBHUSHAN

MUZAFFARPUR : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बनघारा निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई है। रविवार की देर रात हुई इस वारदात के बाद इलाके में भारी तनाव व्याप्त है और परिजनों के बीच चीख-पुकार मची हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के पीछे की वजह डेढ़ साल पहले किया गया एक प्रेम विवाह बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आयुष कुमार ने अपने ही गांव की रहने वाली तन्नू कुमारी के साथ 15 अगस्त 2024 को शादी रचाई थी। चूंकि दोनों एक ही गांव के थे, इसलिए युवती के घरवाले इस विवाह के सख्त खिलाफ थे और तभी से आयुष से रंजिश रख रहे थे। पत्नी तन्नू कुमारी का आरोप है कि इसी नाराजगी के कारण उसके मायके वालों ने देर रात घर में घुसकर उसके पति की बेरहमी से हत्या कर दी।

मृतक की पत्नी तन्नू ने रोते हुए पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसे और उसके पति को जान का खतरा बना हुआ था। उसने सीधे तौर पर अपने पिता और परिजनों पर हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाया है। तन्नू के मुताबिक, उसके परिजन इस शादी को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे थे और लंबे समय से सही मौके की तलाश में थे, जिसके बाद रविवार रात को उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने स्वयं संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने यह भी जानकारी साझा की कि मृतक आयुष कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे केवल प्रेम विवाह की रंजिश थी या फिर किसी पुरानी दुश्मनी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

फिलहाल, पुलिस ने संदिग्धों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी है और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीण एसपी ने आश्वासन दिया है कि तमाम बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर जिले में प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा और सामाजिक रंजिश से जुड़े गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मणिभूषण की रिपोर्ट