Love marriage -इनकार के बाद दूल्हा शादी के लिए हुआ राजी, हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद थाना परिसर में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, बाराती बने पुलिसकर्मी

Love marriage -इनकार के बाद दूल्हा शादी के लिए हुआ राजी, हाई
थाने में हुई प्रेमियों की शादी- फोटो : मणि भूषण शर्मा

Muzaffarpur -  2 साल तक लीव एंड रिलेशनशिप में रहने के बाद जब प्रेमी ने शादी से इनकार किया, जिसके बाद तो प्रेमिका की प्रेमी के घर पर पहुंच कर प्रेमिका ने पहले जम कर बवाल काटा, फिर थाने पहुंच कर युवक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। मामले में थाना अध्यक्ष ने मध्यस्थता कराते हुए दोनों परिवार की सहमती से प्रेमी जोड़े की शादी करा दी।

दो साल से लिवइन रिलेशन

दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के गयाघाट थाना क्षेत्र का है जहां का रहने वाला युवक दीपक कुमार का 2 सालों से पियर थाना क्षेत्र के रहने वाली आरती कुमारी नामक एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पिछले दो सालों से दोनों प्रेमी जोड़े लीव एंड रिलेशनशिप में रह रहे थे। 

प्रेमी के घर पहुंची युवती

लेकिन अब युवक शादी से इनकार कर रहा था जिसके बाद अपने प्यार को अपने से दूर होता देख युवती गयाघाट थाना क्षेत्र में युवक के घर पहुंच गई और फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा। लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई थी। जबकि युवक के परिजन इस बात के लिए राजी नहीं थे।

पुलिस ने की पहल

 जिसके बाद मामला थाने के पास पहुंचा लेकिन थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने इस पूरे मामले में एक परिजन की भूमिका निभाते हुए दोनों प्रेमी युगल के परिजन को थाने पर बुलाया और फिर दोनों प्रेमी युगल परिवारों को समझा बुझा कर थाना परिसर में स्थित मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़ी की कर दी।

 शादी वही इस शादी में दोनों प्रेमी जोड़े के परिजन के साथ-साथ स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भी इस शादी के साक्षी बने जिसके बाद अब पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोग तारीफ  कर रहे हैं

रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा