Bihar Police: अब बैंक में प्रवेश व जेवर खरीदने के लिए चेहरा दिखाना जरूरी, बिहार पुलिस ने जारी किया फरमान, ज्वेलरी शॉप और बैंक में अब ढके चेहरों की नो एंट्री
Bihar Police: ज्वेलरी दुकानों और बैंकों को निशाना बनाकर नकाबपोश अपराधियों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिए जाने के बाद अब बिहार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।
Bihar Police: ज्वेलरी दुकानों और बैंकों को निशाना बनाकर नकाबपोश अपराधियों द्वारा लगातार वारदातों को अंजाम दिए जाने के बाद अब बिहार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बढ़ते अपराध और अपराधियों की पहचान में आ रही दिक्कतों को देखते हुए मुजफ्फरपुर पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत अब न तो ज्वेलरी शॉप में और न ही बैंक में कोई भी व्यक्ति चेहरा ढककर प्रवेश कर सकेगा।
हाल के दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों से ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां नकाबपोश बदमाशों ने कभी ज्वेलरी दुकान तो कभी बैंक को अपना निशाना बनाया। चेहरा ढका होने के कारण अपराधी वारदात के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं और पुलिस के लिए उनकी शिनाख्त करना चुनौती बन जाता है। इसी बढ़ते नकाब के आतंक ने पुलिस को अब कड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया है।
पुलिस का मानना है कि नकाब, हेलमेट या कपड़े से चेहरा ढककर आने वाले अपराधी पहले रेकी करते हैं और फिर मौके का फायदा उठाकर लूट, डकैती या फायरिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। अब ऐसे अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि बैंक और ज्वेलरी शॉप जैसे संवेदनशील स्थानों पर बिना चेहरा दिखाए प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि नकाबपोश अपराधियों का दुस्साहस लगातार बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि ज्वेलरी दुकानदारों और बैंक प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे नियमों का सख्ती से पालन कराएं। जब तक व्यक्ति का सत्यापन नहीं हो जाता, तब तक उसे परिसर में प्रवेश न दिया जाए।
एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि नकाबपोश अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है, जो संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। किसी भी नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुजफ्फरपुर पुलिस की यह पहल अपराधियों के लिए खुली चेतावनी है अब नकाब के पीछे छिपकर वारदात को अंजाम देना आसान नहीं होगा। साथ ही आम लोगों और कारोबारियों से भी अपील की गई है कि वे पुलिस का सहयोग करें और संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत दें, ताकि शहर को अपराधमुक्त बनाया जा सके।
रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा