Bihar News: मुखिया जी की बेटी प्रेमी संग फरार, फिर सोशल मीडिया पर लगाया पिता पर संगीन आरोप, हत्या की धमकी का दावा

Bihar News: मुखिया की बेटी कुछ दिनों पहले अपने ही गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। अब इस घटना ने नया मोड़ ले लिया है, युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप जड़े हैं।..

मुजफ्फरपुर के मुखिया जी की बेटी प्रेमी संग फरार
मुखिया जी की बेटी प्रेमी संग फरार- फोटो : reporter

Bihar News:मुजफ्फरपुर ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के एक पंचायत में इन दिनों सियापा और सनसनी का माहौल है। यहां के मौजूदा मुखिया की बेटी कुछ दिनों पहले अपने ही गांव के एक युवक के साथ फरार हो गई थी। अब इस घटना ने नया मोड़ ले लिया है, युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप जड़े हैं।

वायरल वीडियो में युवती कह रही है कि मैं अपने मर्ज़ी से अपने पति के साथ हूं। मेरे पिता ने मुझे पिस्टल दिखाकर हत्या की धमकी दी थी। अगर मेरे, मेरे पति या मेरे ससुराल वालों के साथ कुछ होता है, तो इसकी पूरी ज़िम्मेदारी मेरे पिता की होगी।वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है।

युवती के अनुसार, वह किसी दबाव में नहीं बल्कि अपनी इच्छा से प्रेमी के साथ गई है। वीडियो के सामने आने के बाद पंचायत में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है। गांव में लोग इस मामले को लेकर दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं कुछ लोग इसे प्रेम विवाह मान रहे हैं तो कुछ इसे परिवार की इज्जत से जोड़ रहे हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी तक इस मामले में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। वहीं, पंचायत में यह मुद्दा चर्चा का केंद्र बना हुआ है और सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रहा है।

गांव के एक बुज़ुर्ग ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि अब जमाना बदल गया है, बच्चे अपने फैसले खुद लेते हैं, लेकिन इस तरह के आरोप परिवार की छवि पर गहरा असर डालते हैं।

फिलहाल, वीडियो और आरोपों के बाद मुखिया परिवार की तरफ से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है, जबकि गांव में कानाफूसी और राजनीतिक हलचल दोनों जारी हैं।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा