Muzaffarpur boy death: मोबाइल किश्त न भरने की वजह से 10वीं कक्षा के छात्र ने की आत्महत्या! घर के इकलौता चिराग गया बुझ
Muzaffarpur boy death: मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के यादव नगर में 10वीं कक्षा के छात्र कृष्णा कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मरने के पीछे मोबाइल किश्त और मानसिक दबाव की आशंका बताई जा रही है।
Muzaffarpur boy death: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव नगर, वार्ड नंबर 10 में सोमवार की शाम उस वक्त मातम पसर गया, जब एक 10वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान हरदी मेला निवासी ओम प्रकाश साह के पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के घर में चीख–पुकार मच गई। मां–बाप का रो–रोकर बुरा हाल है और परिजन इस सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं। जिस बेटे से परिवार को भविष्य की उम्मीदें थीं, वही बेटा अचानक इस तरह दुनिया छोड़ जाएगा, किसी ने सोचा भी नहीं था। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की भीड़ लगातार घर पर जुट रही है और हर कोई इस घटना से स्तब्ध है।
पढ़ाई के साथ किराना दुकान में करता था काम
परिजनों के अनुसार, कृष्णा कुमार पढ़ाई के साथ-साथ एक किराना दुकान में काम करता था। कम उम्र में ही उसने परिवार की जिम्मेदारियां अपने कंधों पर उठा ली थीं। बीते कुछ महीनों से उसकी मां की तबीयत लगातार खराब चल रही थी, जिसके चलते परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इन हालातों में भी कृष्णा पढ़ाई को लेकर गंभीर था और घर की मदद करने की कोशिश कर रहा था। परिजनों का कहना है कि वह मेहनती और शांत स्वभाव का लड़का था, जिससे किसी तरह की परेशानी की उम्मीद नहीं थी।
मोबाइल किश्त को लेकर मानसिक दबाव की आशंका
परिजनों ने आशंका जताई है कि कृष्णा मानसिक दबाव और डिप्रेशन में था। बताया गया कि कुछ समय पहले उसने एक निजी फाइनेंस कंपनी के माध्यम से मोबाइल फोन खरीदा था। आर्थिक हालात खराब होने के कारण मोबाइल की किश्त समय पर जमा नहीं हो पा रही थी। सोमवार को इसी बात को लेकर उसके पिता ने फोन पर उसे समझाया था। परिजनों का मानना है कि इस बातचीत के बाद कृष्णा काफी तनाव में आ गया और गहरे डिप्रेशन में चला गया। शाम होते-होते अचानक यह दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया।
पुलिस और एफएसएल टीम ने की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।