Muzaffarpur bank holidays: जनवरी में चार दिन बंद रहेंगे बैंक, मुजफ्फरपुर में ग्राहकों को होगी भारी परेशानी

Muzaffarpur bank holidays: ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि यह हड़ताल मुख्य रूप से पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर की जा रही है।

Muzaffarpur bank holidays
मुजफ्फरपुर में क्यों बंद रहेंगे बैंक?- फोटो : social media

Muzaffarpur bank holidays: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बैंकिंग सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए जनवरी का महीना परेशानी भरा साबित हो सकता है। महीने के आखिरी सप्ताह में लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं, जिससे आम ग्राहकों से लेकर कारोबारी वर्ग तक को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। छुट्टियों और हड़ताल के चलते 24 जनवरी से 27 जनवरी तक बैंकिंग कामकाज पूरी तरह ठप रहेगा।

24 से 27 जनवरी तक क्यों बंद रहेंगे बैंक?

जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी को चौथा शनिवार, 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण पहले से ही बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 27 जनवरी को बैंक यूनियनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इस तरह लगातार चार दिन तक बैंक शाखाओं में कोई भी नियमित कामकाज नहीं हो पाएगा।

पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग पर हड़ताल

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डीएन त्रिवेदी ने बताया कि यह हड़ताल मुख्य रूप से पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर की जा रही है। इसके अलावा यूनियनें आईडीबीआई बैंक, ग्रामीण बैंकों और जीवन बीमा कंपनियों के विनिवेश का विरोध कर रही हैं। साथ ही पेंशन नियमों में संशोधन और नियमित कार्यालय समय लागू करने की भी मांग उठाई जा रही है।

सरकार से बातचीत बेनतीजा, अगली बैठक तय

बैंक यूनियनों और सरकार के बीच इस मुद्दे पर बातचीत जारी है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है। सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम आयुक्त के समक्ष हुई बैठक बेनतीजा रही। अब 8 जनवरी को वित्त मंत्रालय में अगली वार्ता प्रस्तावित है। अगर इस बैठक में भी सहमति नहीं बनती है, तो हड़ताल का रास्ता साफ माना जा रहा है।

सभी बैंकों पर पड़ेगा असर

बैंक यूनियनों के संयुक्त मंच के जिला संयोजक मनोरंजनम ने बताया कि 27 जनवरी की हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी, सहकारी और ग्रामीण बैंक सभी शामिल रहेंगे। इसके साथ ही आरबीआई, बीमा कंपनियों, नाबार्ड, शेयर बाजार और केंद्र सरकार के कार्यालयों में हर शनिवार छुट्टी होने का हवाला देते हुए यूनियनों ने बैंकों में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी दिए जाने को भेदभावपूर्ण बताया है।

ग्राहकों को पहले निपटाने होंगे जरूरी काम

लगातार चार दिन बैंक बंद रहने के कारण नकद निकासी, चेक क्लियरेंस, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी बैंकिंग कार्य समय रहते निपटा लें। हालांकि, एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह चालू रहने की संभावना है।