Bihar News: मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में दिखा भक्ति का अनोखा नजारा, 130 बंदियों ने की नवरात्रि पूजा

Bihar News: मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में नवरात्रि की भक्ति-भावना देखने को मिल रही है। यहां विभिन्न मामलों में बंद 110 पुरुष और 20 महिला बंदियों ने पूरी आस्था और निष्ठा के साथ नवरात्रि का पर्व मनाया।

कैदियों ने मनाई नवरात्रि
कैदियों ने मनाई नवरात्रि- फोटो : reporter

Bihar News: एक तरफ पूरा देश धूम धाम के साथ नवरात्री का त्यौहार मना रहा है तो वहीं इस त्योहार को लेकर जेल के अंदर अलग अलग मामलों में बंद ससीमित और विचाराधीन महिला और पुरुष 130 बंदी भी निष्ठापूर्वक नवरात्री का त्योहार मना रहे हैं और इसके लिए जेल प्रशासन द्वारा तमाम तरह की तैयार भी की गई है। 

जेल में मनाया जा रहा नवरात्रि

बता दें कि जहां पूरा देश नवरात्रि का त्योहार धूमधाम के साथ मना रहा है तो वहीं मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद ससीमित और विचाराधीन 110 पुरुष और 20 महिला बंदी भी इस नवरात्री के त्योहार को पूरी आस्था और निष्ठापूर्वक इस त्योहार को मना रही है और इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्था जेल प्रशासन की तरफ से की गई है। ताकि उनके इस त्यौहार में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए चाहे वह पूजा की सामग्री हो कपड़ा हो या फिर फलहार की व्यवस्था हो। 

जेल प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

इन तमाम तरह की व्यवस्था जेल प्रशासन के तरफ से की गई है। जिसके कारण तमाम बंदी निष्ठा पूर्वक भक्तिपूर्ण वातावरण में नवरात्रि का त्यौहार मना रहे हैं। वहीं मामले को लेकर जेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अंदर अलग-अलग मामलों में बंद ससीमित और विचाराधीन 110 पुरुष और 20 महिला बंदी नवरात्रि की त्योहार को पूरी आस्था और निष्ठापूर्वक मना रहे हैं।

कैदियों ने की पूजा अर्चना

वहीं जेल प्रशासन के द्वारा कहा गया है कि भक्तों के द्वारा कलश स्थापना कर सुख समृद्धि और सुख शांति के लिए निष्ठा पूर्वक भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है और इसके लिए तमाम तरह की पूजन सामग्री कपड़ा और फलाहार की व्यवस्था जेल प्रशासन की तरफ से की गई है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट