Muzaffarpur crime: मुजफ्फरपुर में चचेरे भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म! मामले की जांच में जुटी पुलिस, आरोपी फरार
मुसहरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाले युवक की तरफ से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।

रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है, जहां एक चचेरे भाई ने अपने ही नाबालिक बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं अब आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है।
आपको बता दें की पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के एक कलयुगी भाई चचेरे भाई ने रिश्ते को तार तार करते हुए अपने चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही मुशहरी थाना की पुलिस मामले की जांच कर नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा है।
दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया
मामले को लेकर मुसहरी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ रिश्ते में चचेरा भाई लगने वाले युवक की तरफ से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है। अब पीड़ित नाबालिग को मेडिकल के लिए भेजा गया है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण शर्मा की रिपोर्ट