शर्मनाक, 5 साल की बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर गर्भवती मां को पीटकर कराया गर्भपात, पंचायत ने की मामले को रफा दफा करने की कोशिश

मानवता को झकझोर देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ न केवल दरिंदगी की कोशिश की गई, बल्कि विरोध करने पर उसकी गर्भवती मां को भी बेरहमी से पीटा गया। इस हमले के कारण महिला का पांच महीने का गर्भ गिर गया।

शर्मनाक, 5 साल की बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर गर्भवती

Muzaffarpur - बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने उसकी गर्भवती मां की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस हिंसा के कारण महिला का पांच माह का गर्भ गिर गया। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मासूम के साथ दरिंदगी का प्रयास 

घटना मुरौल प्रखंड के एक गांव की है, जो बीते शनिवार को घटित हुई। परिजनों के अनुसार, आरोपी ने पांच वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर घर से बाहर सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर रोते हुए अपने घर पहुंची और माता-पिता को आपबीती सुनाई।

विरोध करने पर गर्भवती मां पर हमला 

जब पीड़ित परिवार न्याय की मांग लेकर आरोपी के घर पहुंचा, तो वहां मौजूद लोगों ने सहानुभूति दिखाने के बजाय परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान बच्ची की मां, जो पांच माह की गर्भवती थी, को पेट पर गंभीर चोटें मारी गईं। मारपीट और गहरे मानसिक आघात के कारण महिला का गर्भपात हो गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

तीन दिनों तक पंचायत में दबा रहा मामला 

हैरानी की बात यह है कि इतनी जघन्य घटना के बाद गांव में पंचायत बुलाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। तीन दिनों तक पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया गया, लेकिन पंचायत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। अंततः हार मानकर पीड़ित परिवार मंगलवार को सकरा थाने पहुंचा और लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्रवाई और मेडिकल जांच 

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची और उसकी मां को मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेजा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कड़ी धाराएं जोड़ी जाएंगी। फिलहाल आरोपी घर छोड़कर फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गांव में तनाव और न्याय की मांग इस घटना के बाद से पूरे गांव में आक्रोश और तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के जरिए सख्त सजा दिलाई जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून अपना काम कर रहा है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।