EOU raid: पाकिस्तान से जुड़े लेनदेन की जांच में EOU की बड़ी कार्रवाई, चालक जैद के घर छापेमारी से गांव में हड़कंप

EOU raid: मुजफ्फरपुर में EOU ने चालक मोहम्मद जैद के घर छापेमारी की। 2021 में उसके खाते से पाकिस्तान में संदिग्ध लेनदेन का मामला सामने आया था। टीम ने परिजनों से पूछताछ की, जैद छह महीने से घर से लापता है।

EOU raid
EOU के छापेमारी से मचा हड़कंप!- फोटो : social media

EOU raid: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार (11 दिसंबर 2025) की सुबह अचानक उस समय हलचल मच गई जब आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम दो लग्जरी वाहनों से रामपुरुगन गांव पहुंची। टीम का लक्ष्य था मोहम्मद जैद, जो पेशे से ड्राइवर है और जिसका नाम पाकिस्तान में संदिग्ध लेनदेन से जुड़ने के बाद जांच के घेरे में है।

EOU अधिकारियों ने घर में घुसकर तलाशी ली, लेकिन जैद वहां मौजूद नहीं मिला। टीम के अचानक पहुंचने की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग उसके घर के बाहर जमा हो गए।

क्यों हुई छापेमारी? 

सूत्रों की मानें तो 2021 में जैद के बैंक खाते से पाकिस्तान में एक संदिग्ध लेनदेन का पता चला था। यह वही मामला है, जिसे लेकर EOU कई महीनों से अलग-अलग तार जोड़ रही थी।सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि टीम ने कार्रवाई के दौरान ICICI बैंक के अधिकारी भी साथ लाए, जिससे साफ है कि मामला केवल पूछताछ तक सीमित नहीं, बल्कि गहरे वित्तीय विश्लेषण से जुड़ा हुआ है।यह भी सामने आया है कि जैद उस समय जिस व्यक्ति की गाड़ी चलाता था, उसे भी इसी तरह के वित्तीय अपराध में जेल भेजा जा चुका है। ऐसे में EOU की नजर अब जैद की गतिविधियों और उसके बैंक खातों पर टिकी हुई है।

मां और पत्नी से दो घंटे पूछताछ

छापेमारी के दौरान EOU टीम ने जैद की मां मोमिना खातून और पत्नी शबनम खातून से लंबी पूछताछ की। दोनों महिलाओं ने बताया कि जैद पिछले छह महीनों से घर नहीं आया है और उन्हें उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं है।EOU ने परिवार को कड़ी चेतावनी दी कि जैद को जल्द से जल्द सामने लाया जाए। हालांकि टीम ने आधिकारिक बयान देने से इनकार किया, लेकिन पूछताछ की गंभीरता से साफ है कि मामला संवेदनशील है और जैद से सीधे पूछताछ बेहद जरूरी मानी जा रही है।

गांव में हड़कंप लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं

खबर गांव में जैसे ही फैली, लोग जैद के घर के पास इकट्ठा होने लगे। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर EOU क्यों पहुंची और मामला क्या है।EOU टीम ने भीड़ को पास आने नहीं दिया और क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया। स्थानीय लोगों के बीच पाकिस्तान से जुड़े लेनदेन के मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं। कुछ लोग इसे गंभीर सुरक्षा मामला मान रहे हैं, जबकि कई यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि ड्राइवर जैद आखिर छह महीने से कहाँ है।