Fire in Train:बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के बोगी के नीचे से निकला धुंआ, यात्रियों के बीच मचा हड़कंप
Fire in Train:मुजफ्फरपुर में बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन से अचानक धुंआ निकलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. नई दिल्ली से आ रही इस ट्रेन में ब्रेक वाइंडिंग की वजह से धुंआ निकलने की बात सामने आई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
 
                            Fire in Train: बिहार के दरभंगा में नई दिल्ली से चलकर आने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में धुंआ निकलने से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन के कोच के ब्रेक वाइंडिंग की वजह से अचानक धुंआ निकलने लगा जिसे देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया।
मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के सीहो रेलवे स्टेशन के पास बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी के नीचे से धुआं उठने से रेल यात्रियों में दहशत फैल गई।धुआं उठते ही यात्री आनन-फानन में बोगी से उतर गए। इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन करीब 40 मिनट तक खड़ी रही।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं उठा था।लगभग 40 मिनट तक ट्रेन के रुकने के बाद, ब्रेक को ठीक किया गया और ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
आपको बता दें कि ट्रेन संख्या 12566 जो दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंची थी और मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई इस दौरान सीहो रेलवे स्टेशन से पहले रेपुरा रेल फाटक संख्या 85C के पास अचानक ट्रेन के बोगी से धुआं उठने लगा जिसको देखने के बाद रेल यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया वही धुआं उठने की जानकारी जैसे ट्रेन के पायलट को लगी ट्रेन को रोक दिया गया इस दौरान रेल यात्री बॉगी से कूदने लगे
वही सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारी ने बताया कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन में धुआं उठने लगा था जिसके बाद ट्रेन को रोक दिया गया था अब उस समस्या को ठीक करने के बाद ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                             
                             
                     
                     
         
                     
                     
                     
                     
                    