नीतीश की यात्रा से पहले JDU के पूर्व जिला प्रवक्ता गिरफ्तार, 20 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा से पहले मुजफ्फरपुर में जदयू के पूर्व जिला प्रवक्ता कुमारेश्वर सहाय को 20 लाख की जमीन धोखाधड़ी के मामले में वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Patna - मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित तिलक मैदान रोड से वैशाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जदयू नेता कुमारेश्वर सहाय को गिरफ्तार किया है। सहाय पूर्व में जदयू के जिला प्रवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद वैशाली पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है।
जमीन जालसाजी का है मामला
कुमारेश्वर सहाय के खिलाफ वैशाली जिले के भगवानपुर थाना में मामला दर्ज था। उन पर आरोप है कि उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन बेचकर 20 लाख रुपये हड़प लिए थे। इस धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
मुख्यमंत्री की यात्रा से पहले हड़कंप
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी 'समृद्धि यात्रा' पर निकलने वाले हैं। यात्रा से ठीक पहले पार्टी के एक पूर्व पदाधिकारी की गिरफ्तारी से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि धोखाधड़ी के इस नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सके।
रिपोर्ट - मनी भूषण शर्मा