अपहरण के बाद मौत का तांडव: मनीष को रेलवे ट्रैक पर फेंकने वाले 6 हत्यारे गिरफ्तार, पुलिस ने साक्ष्यों के साथ किया पर्दाफाश

मुजफ्फरपुर पुलिस ने मनीष कुमार के अपहरण और हत्या मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल सभी 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बोतल और ईंट को भी साक्ष्य के तौर पर बरामद किया है।

अपहरण के बाद मौत का तांडव: मनीष को रेलवे ट्रैक पर फेंकने वाल

Muzaffarpur - : जिले की सकरा थाना पुलिस ने 15 जनवरी को लापता हुए मनीष कुमार की हत्या मामले का पर्दाफाश कर दिया है। मनीष कुमार 15 जनवरी की शाम अपने घर (रामपुर कृष्ण पंचायत) से मारकन चौक दवा लाने निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस जब मनीष की खोज में जुटी थी, तभी 16 जनवरी की सुबह मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। शिनाख्त न होने के कारण 72 घंटे बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया, जिसकी पहचान बाद में फोटो के जरिए मनीष के रूप में हुई।

विशेष टीम की त्वरित कार्रवाई

 मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में एसडीपीओ (पूर्वी-2) मनोज कुमार सिंह और प्रशिक्षु डीएसपी शिवानी श्रेष्ठा शामिल थीं। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल सभी 6 अपराधियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 6 अपराधी मनियारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जिनमें दुर्गेश कुमार, कन्हाई ठाकुर, दिलीप कुमार, अजय कुमार, रवि रंजन, पंकज कुमार शामिल हैै

हत्या का कारण और बरामदगी 

ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अपराधियों ने मनीष का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य के रूप में वह बोतल और ईंट भी बरामद कर ली है, जिससे मनीष पर हमला किया गया था। मंगलवार को जब मनीष की मौत की पुष्टि हुई, तो आक्रोशित परिजनों ने मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर NH-28 को जाम कर हंगामा भी किया था। फिलहाल, सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट - मनीभूषण शर्मा