Bihar Crime : मुजफ्फरपुर पुलिस का एक्शन, फिल्मी स्टाइल में कई किलोमीटर तक किया तस्करों की गाड़ी का पीछा, 40 लाख का गांजा किया बरामद
Bihar Crime : मुजफ्फरपुर पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में कई किलोमीटर तक तस्करों का पीछा कर 40 लाख का गांजा बरामद किया है. इस दौरान तस्करों की गाडी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी......पढ़िए आगे
MUZAFFARPUR : जिले की औराई थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी और रोमांचक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कई किलोमीटर तक एक लग्जरी कार का पीछा करने के बाद करीब 40 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया है। हालांकि, इस दौरान तस्कर अपनी गाड़ी गड्ढे में पलटने के बाद मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अब छापेमारी कर रही है।
गुप्त सूचना पर घेराबंदी, फिर शुरू हुआ 'हाई-स्पीड चेस'
औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह को पुख्ता सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी के रास्ते एक लग्जरी गाड़ी में गांजे की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दलबल के साथ शंकरपुर के पास नाकेबंदी की। जैसे ही संदिग्ध गाड़ी वहां पहुंची, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्करों ने रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस को चकमा देकर भागने लगे।
सड़क से नीचे गड्ढे में पलटी तस्करों की गाड़ी
तस्करों को भागता देख पुलिस टीम ने अपनी गाड़ियों से उनका पीछा शुरू किया। कई किलोमीटर तक चले इस 'फिल्मी चेस' के दौरान तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गई। गाड़ी पलटते ही उसमें सवार तस्कर अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वहां केवल दुर्घटनाग्रस्त लग्जरी वाहन मिला।
तलाशी में मिला 88 किलो गांजा
पुलिस जब जप्त की गई गाड़ी को लेकर थाने पहुंची और उसकी गहन तलाशी ली गई, तो अधिकारी भी दंग रह गए। गाड़ी के भीतर छिपाकर रखा गया 88 किलो गांजा बरामद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस इसे नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मान रही है।
गाड़ी मालिक की पहचान में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार ने बताया कि औराई पुलिस की मुस्तैदी से मादक पदार्थों की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। उन्होंने कहा, "गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और इंजन-चेसिस नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द तस्करों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।" पुलिस अब इस नेटवर्क के मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है।
मणिभूषण की रिपोर्ट