Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 11 महीने में 80 करोड़ की शराब किया जब्त, 65 महिला तस्करों को किया गिरफ्तार

Bihar News : बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद केवल मुजफ्फरपुर जिले में 11 महीने में अस्सी करोड़ रूपये की शराब पकड़ी गयी है......पढ़िए आगे

Bihar News : मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा
अस्सी करोड़ की शराब जब्त - फोटो : SOCIAL MEDIA

MUZAFFARPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग ने बीते 11 महीनों में माफियाओं के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) सुशील कुमार के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस और उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से करीब 80 करोड़ रुपये मूल्य की शराब जब्त की है। पुलिस की इस सक्रियता ने अवैध शराब सिंडिकेट की कमर तोड़ दी है, लेकिन बरामदगी के विशाल आंकड़े शराबबंदी की चुनौतियों को भी उजागर कर रहे हैं।

मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच कुल 3,060 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई का सबसे चौंकाने वाला पहलू 65 महिला शराब तस्करों की गिरफ्तारी है, जो यह दर्शाता है कि अब महिलाएं भी इस अवैध धंधे में बड़ी भूमिका निभा रही हैं। पुलिस ने केवल तस्करों को ही नहीं पकड़ा, बल्कि शराब के सेवन और कारोबार से जुड़े हजारों लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।

बरामदगी के आंकड़ों पर गौर करें तो इस अवधि के दौरान पुलिस ने 1,57,078 लीटर से अधिक विदेशी शराब, 16,410 लीटर देसी शराब और 3,213 लीटर स्प्रिट बरामद की है। शराब की तस्करी में इस्तेमाल होने वाले 456 वाहनों को जब्त किया गया है। इसके साथ ही, जिले के उन 182 भूखंडों (जमीन) को भी चिन्हित किया गया है, जिनका उपयोग शराब के भंडारण या निर्माण के लिए किया जा रहा था। इन संपत्तियों के खिलाफ अब कठोर कानूनी कार्रवाई की तैयारी है।

वित्तीय दृष्टिकोण से देखें तो मुजफ्फरपुर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में हर महीने औसतन 7 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की शराब पकड़ी जा रही है। अकेले पुलिस ने ही 11 महीनों में 50 करोड़ की शराब जब्त की है। यह आंकड़ा न केवल पुलिस की मुस्तैदी को दर्शाता है, बल्कि तस्करी के बड़े नेटवर्क की ओर भी इशारा करता है, जो शराबबंदी के बावजूद सीमावर्ती इलाकों और अन्य राज्यों से शराब की खेप मुजफ्फरपुर तक पहुँचाने में सक्रिय हैं।

मणिभूषण की रिपोर्ट