शराब से लदे एक ट्रक और दूसरे ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर, दारू की बोतल लूटने के लिए मची होड़
शराब से लदे एक ट्रक और दूसरे ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं
Muzaffarpur - जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपनपट्टी चौक के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहाँ शराब से लदे एक ट्रक और दूसरे ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही शराब की बोतलें सड़क पर बिखर गईं।
मौका देख शराब लूटने की मची होड़
हादसे के बाद जैसे ही स्थानीय लोगों को ट्रक में शराब होने की भनक लगी, इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों और राहगीरों ने सड़क पर बिखरी और ट्रक में रखी शराब की बोतलों को लूटना शुरू कर दिया। जिसे जितनी बोतलें मिलीं, वह उसे लेकर भागता नजर आया।
प्रशासनिक अमला मौके पर तैनात
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस और प्रशासनिक महकमे के तमाम आला अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही शराब लूट रहे लोग वहां से तितर-बितर हो गए। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को अपने घेरे में ले लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है कि शराब की यह खेप कहाँ से लाई जा रही थी और इसे कहाँ पहुँचाया जाना था।
Report - mani bhushan sharma