Muzaffarpur crime news: मुजफ्फरपुर में दो दिनों से लापता युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का लगाया आरोप

Muzaffarpur crime news: मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में दो दिनों से लापता युवक गंभीर हालत में मिला। हालांकि, इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है।

Muzaffarpur crime news
मुजफ्फरपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या- फोटो : news4nation

Muzaffarpur crime news: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दो दिनों से लापता एक युवक गंभीर हालत में बरामद हुआ, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरीय अधिकारी और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

बागमती नदी किनारे गंभीर अवस्था में मिला युवक

मृतक की पहचान महुआरा पटोरी निवासी राकेश दास के रूप में हुई है, जो बीते दो दिनों से अचानक घर से लापता था। परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच मृतक के भाई मुकेश दास को सूचना मिली कि बागमती नदी के किनारे कुछ लोगों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है और उसे मृत समझकर वहां से फेंकने की कोशिश की जा रही है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन

जानकारी मिलते ही मुकेश दास तुरंत मौके पर पहुंचे और वहां अपने भाई राकेश दास को गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ पाया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि राकेश के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे साफ होता है कि उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एफएसएल टीम सक्रिय

घटना की सूचना मिलते ही औराई थाना अध्यक्ष राजा सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। एफएसएल टीम घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रही है ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके।

एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह का बयान

पूरे मामले को लेकर एसडीपीओ पूर्वी-2 मनोज कुमार सिंह ने बताया कि औराई थाना क्षेत्र से एक युवक दो दिनों से लापता था। आज उसका शव घर से कुछ दूरी पर बागमती नदी के किनारे बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में युवक के शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं। एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, आगे की कार्रवाई जारी

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं, परिजनों के बयान और मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर Reporter mani bhushan sharma