Bihar politics - बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए लोगों के बीच बांटे गए पैसे, वीडियो हुआ वायरल
Bihar politics - एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों की भीड़ जुटाने के लिए पैसे बांटे जा रहें है। जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है.

Muzafffarpur - बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए हर जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है। जहां बीते शनिवार को सासाराम में हुए कार्यक्रम में सांसद लवली आनंद भीड़ नहीं जुटने से नाराज होकर बिना भाषण दिए वापस लौट गई। वहीं दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के कार्यक्रम में लोगों को शामिल होने के लिए पैसे बांटे गए। पैसे बांटने का एक वीडियो भी सामने आया है। जो अब वायरल हो गया है। हालांकि News4Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले के जज़ुआर में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया था। सम्मेलन में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं और नारों से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजद के दो दर्जन से अधिक मुस्लिम नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर एनडीए का दामन थामा.
मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा में हुए NDA की बैठक के बाद बहां पहुंचे। स्थानीय लोगों ने जम कर स्थानीय विधायक का विरोध किया। कहा पिछले पांच सालों में किसी तरह के कोई विकास का काम नहीं हुआ।
वहीं इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति द्वारा लोगों को पैसा दिया जा रहा है और लोगों के द्वारा दावा किया जा रहा है कि NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ जुटाने के लिए लोगों को पैसा बांटा गया है।
बता दें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पाटी अलर्ट मोड में आ गई है और लगातार अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हो गई है।
इसी क्रम में NDA के द्वारा भी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जहां बीजेपी के बड़े चेहरे पहुंच कर जनता को संबोधित कर रहे हैं। इसी क्रम में कल औराई विधानसभा क्षेत्र के जज़ुआर में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पहुंचे थे और जनसभा को संबोधित किया था वहीं कार्यक्रम समापन के बाद स्थानीय लोगों का विरोध शुरू हो गया।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा