Bihar News: तेल कम्पनी के बोर्ड लगे पिकअप का कहर, घर में घुसी गाड़ी, मकाने के सामने का हिस्सा चकनाचूर, बाल बाल बचे लोग

Bihar News:एक तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी सीधे एक घर में घुस गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मकान का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Pickup boarded with iocl boards wreaks havoc
तेल कम्पनी के बोर्ड लगे पिकअप का कहर- फोटो : reporter

Bihar News:एक तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी सीधे एक घर में घुस गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मकान का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि लोग बाल बाल बच गए वरना राखी का त्यौहार मातम में बदल सकता था।मुज़फ़्फ़रपुर के शनिवार दोपहर सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर में उस वक़्त हड़कंप मच गया।

इस पिकअप पर भारत सरकार की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) का "इमरजेंसी ड्यूटी प्रोजेक्ट मैनेजर" बोर्ड लगा था। घर के मालिक विवेक कुमार के मुताबिक, गाड़ी में 3-4 लोग सवार थे। टक्कर के बाद 2-3 लोग मौक़े से भाग खड़े हुए, लेकिन ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।

विवेक कुमार का दावा है कि ड्राइवर नशे में था, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

मकान मालिक ने बताया, “हम सब घर में बैठकर राखी बंधवा रहे थे, तभी बाहर से धमाके जैसी आवाज़ आई। भागकर देखा तो पिकअप घर के अंदर घुसी हुई थी और दीवार टूटी पड़ी थी। भागने वालों ने तो मौका देख लिया, लेकिन ड्राइवर को हमने पुलिस के हवाले कर दिया।”

ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। शराब पीकर गाड़ी चलाने की बात साबित होने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाओं को हवा दे दी है लोग सवाल उठा रहे हैं कि सरकारी प्रोजेक्ट के नाम पर चलने वाली गाड़ी का चालक कथित तौर पर शराब के नशे में कैसे था और सवार लोग हादसे के बाद क्यों भागे?

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा