Bihar Accident: मुजफ्फरपुर में रफ्तार बनी काल, ट्रक से टक्कर के बाद नारायणी में समाया पिकअप, चालक की मौत

Bihar Accident:तेज रफ़्तार का एक और दर्दनाक उदाहरण मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया है, जहां एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर के बाद पिकअप नदी में जा गिरी और चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

Bihar Accident: मुजफ्फरपुर में रफ्तार बनी काल, ट्रक से टक्कर
मुजफ्फरपुर में रफ्तार बनी काल- फोटो : reporter

Bihar Accident:तेज रफ़्तार का एक और दर्दनाक उदाहरण मुजफ्फरपुर जिले में सामने आया है, जहां एक ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर के बाद पिकअप नदी में जा गिरी और चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा सरैया थाना क्षेत्र के रेवा पुल पर मंगलवार देर रात हुआ, जब मोतीपुर निवासी पप्पू कुमार, सब्जी से भरी पिकअप लेकर पटना से मोतीपुर की ओर लौट रहा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हुई और पिकअप नारायणी गंडक नदी में समा गई।

घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सरैया थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची।क्रेन की मदद से पिकअप वाहन को नदी से बाहर निकाला गया।SDRF की टीम ने कई घंटों के सघन अभियान के बाद चालक का शव बरामद किया।

मृतक की पहचान मोतीपुर बाजार स्थित पानी टंकी चौक निवासी रघुनाथ साह के 25 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है।वह पटना से सब्जी खरीदकर मोतीपुर में थोक में बेचने का कार्य करता था।परिजनों के अनुसार, वह रोज की तरह सब्जी लेकर लौट रहा था। उन्हें क्या पता था कि ये यात्रा उसकी आखिरी होगी।

 घटना की पुष्टि करते हुए सरैया थाना पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।पप्पू कुमार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

इस हादसे के बाद मोतीपुर इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रेवा पुल पर ओवरलोडेड वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।

रिपोर्ट- मणि भूषण शर्मा